
बाबा के वैवाहिक महोत्सव के साथ पाक्षिक अष्टमी पूजन भी संपन्न,भैरवाष्टकम का पाठ
वाराणसी,15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में वैवाहिक महोत्सव व पौफेरी के बाद सोमवार को अनादिकालेश्वर बाबा लाट भैरव और माता भैरवी के विग्रह का दिव्य दर्शन पाकर श्रद्धालु आह्लादित रहे। दरबार में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचते रहे।
श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के अध्यक्ष रोहित जायसवाल ने बताया कि रविवार शाम बाबा का वैवाहिक कार्यक्रम पूरे रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन परंपरागत पौफेरी के आयोजन से किया गया। इसमें सैकड़ों भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बाबा ने दिव्य स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिया।
उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में वर-वधु के रूप में विराजमान बाबा लाट भैरव और माता भैरवी के विग्रह का विशेष श्रृंगार किया गया। पुष्पहार और आभूषणों से अलंकृत बाबा का भव्य रूप भक्तों को आकर्षित कर रहा था। भक्तों ने सामूहिक स्तुतिगान के साथ भैरवाष्टकम का पाठ किया और राग-भोग समर्पित कर बाबा की आरती उतारी। वैवाहिक अनुष्ठानों के बाद श्रद्धालु पौराणिक कपाल मोचन कुंड के गऊघाट पर एकत्र हुए और सामूहिक सहभोज में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन के साथ ही आश्विन माह की कालाष्टमी पर होने वाला पाक्षिक अष्टमी पूजन भी संपन्न हुआ।
समिति ने बाबा के वैवाहिक महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी भक्तों, जिला प्रशासन, नगर निगम, मीडिया और अन्य विभागों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक परंपरा का निर्वाह ही नहीं, बल्कि समाज में एकता और आस्था का संदेश भी देता है। कार्यक्रम में रोहित जायसवाल (पार्षद), उपाध्यक्ष बसंत सिंह राठौर, छोटेलाल जायसवाल, मंत्री मुन्ना लाल यादव, नंदलाल प्रजापति, विक्रम सिंह राठौर ने भरपूर सहयोग दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
