Uttar Pradesh

प्रेम विवाह के बाद पांच वर्षीय बेटे के साथ गर्भवती ने ट्रेन से कटकर दी जान

फोटो - म्रतक महिला की

फफूंद रेलवे स्टेशन पर देर रात हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी

औरैया, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के फफूंद रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात एक हृदयविदारक घटना हुई। प्रेम विवाह के बाद ससुराल में रह रही एक गर्भवती महिला ने अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार दिबियापुर के मोहल्ला संत रविदास नगर निवासी सुनील की फफूंद रेलवे स्टेशन के पास फल की दुकान है। सुनील का एक वर्ष से पूजा नामक महिला से प्रेम संबंध चल रहा था। करीब तीन महीने पहले पूजा ने अपने पहले पति को छोड़कर सुनील से प्रेम विवाह कर लिया था और ससुराल में रहने लगी थी। उसका पहले पति से एक बेटा दीपक (5) भी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार विवाह के बाद से ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात करीब 12 बजे किसी बात को लेकर दोनों में फिर से झगड़ा हुआ। इसके बाद पूजा अपने बेटे दीपक को साथ लेकर घर से निकली और फफूंद रेलवे स्टेशन पहुंची और अमृत भारत ट्रेन के आगे कूद गई।

घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी फफूंद प्रभारी सोहन राज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला के ससुर रामसनेही ने बताया कि उनके बेटे सुनील ने पूजा से प्रेम विवाह किया था और तीन महीने पहले वह बहू बनकर घर आई थी। वहीं, पूजा का मायका कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के गांव सेठमारा में है। मायका पक्ष इस प्रेम विवाह के खिलाफ थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top