RAJASTHAN

किरोड़ीलाल मीणा के बाद एबीवीपी ने उठाया फर्जी डिग्री वितरण का मामला, मेवाड़ यूनिवर्सिटी के खिलाफ जांच की मांग

चित्तौड़गढ़ में शनिवार को मेवाड़ यूनिवर्सिटी के खिलाफ प्रदर्शन करते एबीवीपी कार्यकर्ता।

चित्तौड़गढ़, 2 अगस्त (Udaipur Kiran News) । जिले के गंगरार उपखंड क्षेत्र में स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में गत दिनों प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा के ओचक निरीक्षण के बाद अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी प्रदर्शन किया है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने फर्जी डिग्री वितरण का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया है। साथ ही मामले में निष्पक्ष अनुसंधान की मांग की है। गौरतलब है कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी के खिलाफ इसी सप्ताह कृषि मंत्री ने कार्रवाई की बात कही थी।

जानकारी में सामने आया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़गढ़ इकाई ने मेवाड़ विश्वविद्यालय में शिक्षा के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े पर प्रदर्शन करने के साथ अनुपस्थिति को राशि लेकर निपटाने, बिना मान्यता के पाठ्यक्रम संचालित करना, अप्रमाणित प्रमाण पत्र, फर्जी डिप्लोमा डिग्री जारी कर वितरित करने के आरोप लगाए हैं। प्रदर्शन के बाद उच्च शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी की जिला संयोजक अदिति कंवर भाटी ने बताया कि शिक्षा के नाम पर धांधली और फर्जीवाड़े के मामले में कई विश्वविद्यालय शक के दायरे में है। शिक्षा के व्यापार का केंद्र बना मेवाड़ विश्वविद्यालय समय समय पर ऐसे धांधली वाले प्रकरणों से सुर्खियों में रहा है। हाल ही में कृषि मंत्री राजस्थान सरकार ने छापा डालने पर उसमें फर्जी डिग्री वितरण का मामला सामने आया है। इससे पता चलता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। बाहरी व स्थानीय दलाल विद्यार्थियों का यहां प्रवेश करवा के बिना परीक्षा, बिना उपस्थिति के पैसे के बदले डिग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। एबीवीपी ने राजस्थान सरकार व उच्च शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि छात्रहित को ध्यान में लेते हुए तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top