– अप्रैल में हुई थी शादी, पति मद्रास में करता है नौकरी
मीरजापुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शादी काे लगभग चार माह ही बीते थे। महिला द्वारा खुदकुशी किए जाने से मामला संदिग्ध प्रतीत हाे रहा है। पुलिस छानबीन कर रही है।
उमरिया गांव के बाणसागर नहर के पास स्थित रहने वाली पूजा (21) का शव मंगलवार की रात पक्के मकान के बगल बने सीमेंट टीन शेड में फांसी के फंदे से लटका मिला। सास मीना का कहना है कि रात काे पूजा काफी देर तक नजर नहीं आई तो टार्च की राेशनी में उसे खाेजने निकलीं। टीन शेड में लगे पाइप से साड़ी के फंदे पर लटकती बहू की लाश काे देखकर उनके होश उड़ गए। परिजनों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी पर बुधवार सुबह मायके पक्ष के लाेग भी आ गए।
हलिया थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पूजा की शादी इसी साल अप्रैल माह में विजय के साथ हुई थी। शादी के महज 25 दिन बाद ही पति विजय रोज़गार के सिलसिले में मद्रास चला गया था। पूजा ससुरालीजनाें के साथ रहती थी। पूजा की बड़ी बहन सराेज की शादी उसके जेठ गोपाल से हुई थी। दोनों बहनें एक ही घर में ब्याही गई थीं। दाेनाें बहनें राजी-खुशी से घर में रहती थीं। अचानक पूजा द्वारा यह कदम उठाने से सभी सतब्ध हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मायके पक्ष की ओर से अगर काेई तहरीर मिलती है ताे आगे की कार्रवाई की जाएगी।
———-
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
