Jammu & Kashmir

दीपावली के बाद सुभाष स्टेडियम में गंदगी, छात्रों ने स्वयं सफाई की

जम्मू, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

दीपावली के अवसर पर उधमपुर स्टेडियम में लगाए गए पटाखों के स्टॉल और उत्सव कार्यक्रमों के बाद साफ-सफाई न होने के कारण सुभाष स्टेडियम की स्थिति खराब हो गई। इस पर रोज बुलंद ट्रेनिंग अकादमी के छात्रों ने स्वयं पहल करते हुए स्टेडियम की साफ-सफाई की।

छात्रों ने बताया कि स्टेडियम में हजारों लोग खेलों का अभ्यास और मैच देखने आते हैं, लेकिन दीपावली के बाद स्वच्छता व्यवस्था न होने के कारण खिलाड़ियों को चोट लगने का खतरा भी बढ़ गया था। उन्होंने कहा कि पूरे स्टेडियम की हालत बिगड़ गई थी, जिसे सुधारने के लिए उन्होंने सफाई का कार्य शुरू किया।

नगर परिषद के अधिकारियों पर भी नाराजगी जताते हुए छात्रों ने कहा कि उन्हें अपने कार्य प्रणाली को सुधारने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसे आयोजनों के बाद स्टेडियम साफ-सुथरा रहे और खिलाड़ियों तथा दर्शकों दोनों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top