Haryana

रेवाड़ी में डिलिवरी के बाद महिला की मौत,परिजनों ने किया हंगामा

रेवाड़ी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में एक महिला की मौत को लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और पुलिस से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव भटसाना की रहने वाली 35 वर्षीय मोनिका पत्नी कर्मबीर को रविवार को नागरिक अस्पताल लाए थे। महिला ने रविवार शाम को नार्मल डिलीवरी के साथ लड़के को जन्म दिया। मृतका के पहले भी एक बेटा और एक बेटी है। यह तीसरी संतान थी। मृतका के ससुर बनवारीलाल का कहना है कि आपरेशन या किसी प्रकार के ज्यादा रक्तस्राव भी नहीं हुआ था। परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के एक घंटे के बाद मरीज को घबराहट होने लगी थी। इसकी जानकारी वहां मौजूद स्टाफ को बताया था। इसके बाद मरीज की जांच की गई। इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई और रविवार रात को निधन हो गया। इस पर औपचारिक कार्रवाई के बाद परिजन शव को घर ले गए।

जैसे ही अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी तब पुलिस की ओर से फोन कर शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए लाने को कहा गया। इसके बाद स्वजन शव को नागरिक अस्पताल लेकर आए और पुलिस कार्रवाई आरंभ हुई। परिजनों ने पीएमओ डा सुरेंद्र यादव से मिलकर मामले से अवगत कराते हुए जांच कराने और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की। पीएमओ डा सुरेंद्र यादव ने बताया कि संबंधित चिकित्सक और इंचार्ज से बातचीत की गई है। इस मामले की जांच की जा रही है। यदि किसी प्रकार की कोई कोताही मिलती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top