HimachalPradesh

भाजपा प्रदर्शन के बाद पानी हुआ दोगुना, जलशक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

सोलन, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में गंभीर होती पेयजल समस्या पर पिछले दिनों भाजपा द्वारा जल शक्ति विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया । जिसका नतीजा यह निकला कि पानी की आपूर्ति पर गाद की समस्या का रोना रोने वाले विभाग ने त्वरित सुधार शुरू कर दिया है। भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने जल शक्ति विभाग पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए प्रदर्शन के बाद विभाग की ओर से जल आपूर्ति में अचानक बड़ा सुधार देखने को मिला है । प्रदर्शन के बाद शहर को 95 लाख लीटर पानी मिला और अगले दिन यानी सोमवार को यह मात्रा एक करोड़ दस लाख लीटर के करीब पहुँच गई। उन्होंने सवाल उठाया कि जब गाद की समस्या जस की तस बनी हुई है, तो फिर अचानक यह सुधार कैसे संभव हुआ ?

भाजपा नेता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह जल संकट नहीं, बल्कि व्यवस्था का संकट है। विभाग द्वारा पहले पानी की भारी किल्लत दिखाना और अब जरूरत से ज्यादा पानी देना, यह सिद्ध करता है कि जल संकट की आड़ में प्रशासनिक और तंत्रगत लापरवाही छुपाई जा रही है।

उन्होंने जनता से अपील की कि अब वे आंकड़ों और बयानबाजियों से भ्रमित न हों और इस मुद्दे को लेकर जवाबदेही तय करने के लिए आवाज उठाएं। भाजपा सोलन शहरी इकाई इस मसले को आगे भी प्रमुखता से उठाती रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top