
—निर्धारित दौड़ व शारीरिक परीक्षण के बाद गाजीपुर के 607 अभ्यर्थी अगले चरण में
वाराणसी,17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित छावनी क्षेत्र के रणबांकुरा स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही अग्निवीर (सेना) भर्ती रैली में सोमवार को गाज़ीपुर और मऊ जिलों के अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।
सुबह से ही स्टेडियम परिसर में अभ्यर्थियों की लंबी कतारें और उत्साह देखने को मिला। सैन्य अधिकारियों के अनुसार, आज कुल 1235 अभ्यर्थियों (गाज़ीपुर 485, मऊ 750) को बुलाया गया था, जिनमें से 972 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। निर्धारित दौड़ व शारीरिक परीक्षण के बाद 607 सफल होकर अगले चरण में पहुंच गए। भर्ती रैली के अगले चरण की तैयारियाँ भी पूरी कर ली गई हैं।
वाराणसी स्थित सेना भर्ती निदेशक कर्नल शैलेष कुमार के अनुसार मंगलवार 18 नवंबर को मिर्जापुर जिले के सदर, लालगंज, मड़िहान, चुनार,भदोही जिले के सदर, ज्ञानपुर,औराई,और गोरखपुर जिले के खजनी तहसील के कुल 1264 अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। सेना और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सभी व्यवस्थाओं की गहन मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि आगामी चरण भी सुचारु व सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो सके। उन्होंने बताया कि मैदान में मौजूद भर्ती दल, सुरक्षा टीम और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की। उधर,अभ्यर्थियों में चयन को लेकर उत्साह और प्रतिस्पर्धा पूरे दिन नजर आई। सैन्य अफसर दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते भी दिखाई दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी