CRIME

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने पिया सिंदूर, हालत नाजुक

 (Udaipur Kiran)

मीरजापुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजगढ़ थाना क्षेत्र के बगाही गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने सोमवार की रात सिंदूर पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन में उसे सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

बगाही गांव निवासी हंसराज (30) का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद क्षुब्ध होकर उसने घर में रखा सिंदूर पानी में घोलकर पी लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी और मुंह से झाग निकलने लगा। परिजन तुरंत उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। सीएचसी के डॉक्टर महेंद्र चौधरी ने बताया कि युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है। उसकी हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर मीरजापुर रेफर कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top