WORLD

इस्लामाबाद को सीधे निशाना बनाया जा सकता है-अफगानिस्तान की चेतावनी

अफगान लड़ाके

काबुल, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । अफगानिस्तान ने मंगलवार को चेतावनी दी कि यदि पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान के किसी भी इलाके पर हमला किया गया तो इसका तत्काल मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और अफगान लड़ाके सीधे इस्लामाबाद को निशाना बनाने में नहीं चूकेंगे।

यह चेतावनी हाल ही में ‘अफगान पासिंग आउट’ परेड में विद्रोही लड़ाकों के भड़काऊ नारों के बाद दी गई है, जिससे पड़ोसियों के बीच तनाव बढ़ गया है। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच तुर्कियें की मध्यस्थता में इस्तांबुल में हुई शांति वार्ता विफल को गई है।

इस बीच अफगान अधिकारियों ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि अगर पाकिस्तानी सेना अफगान धरती पर कोई हमला करती है तो काबुल तुरंत जवाबी कार्रवाई करेगा। अधिकारियों ने चेताया कि अगर अफगानिस्तान पर हमला किया जाता है तो इस्लामाबाद एक सीधा निशाना बन सकता है।

अफगानिस्तान में एक पासिंग-आउट परेड के दौरान लड़ाकों ने कथित तौर पर पाकिस्तानी शहरों पर हमलों का आह्वान करते हुए भड़काऊ नारे लगाए हैं।

समझा जाता है कि सार्वजनिक तौर पर ऐसी भड़काऊ कार्रवाई आग में घी डालने का काम कर रही है और इस क्षेत्र को किसी बड़े टकराव की ओर ले जा सकती है।

यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब हाल ही में सीमा पार विद्रोहियों के हमलों में वृद्धि हुई है जिसमें इस्लामाबाद में आज हुई एक घातक विस्फोट की घटना भी शामिल हैं। विस्फोट में करीब 12 लोगों की मौत हुई है जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल