WORLD

अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी सैन्य गुट पर क्षेत्रीय अस्थिरता फैलाने का लगाया आरोप

इस्लामिक अमीरात-ए-अफगानिस्तान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद

– इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा- “अफगानिस्तान की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित, बाहरी षड्यंत्र नाकाम”

काबुल, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । इस्लामिक अमीरात-ए-अफगानिस्तान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोमवार को एक विस्तृत आधिकारिक बयान जारी कर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, सीमाई स्थिरता और क्षेत्रीय हालात पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान की सभी आधिकारिक सीमाएं और सीमांकन रेखाएं पूरी तरह नियंत्रण में हैं तथा हाल के महीनों में किसी बड़े सुरक्षा या राजनीतिक संकट की कोई घटना नहीं हुई है।”

मुजाहिद ने अपने बयान में कहा कि गैरकानूनी गतिविधियों पर कड़ी रोक लगी है और रक्षा मंत्रालय देश की सीमाओं की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। उन्होंने दावा किया कि “अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता कायम है, तथा पिछले आठ महीनों में किसी बड़े हमले की कोई घटना नहीं हुई।”

प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान की सेना के भीतर एक प्रभावशाली गुट अफगानिस्तान में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है। उनके अनुसार, “पाकिस्तानी सैन्य नेतृत्व का एक धड़ा अफगानिस्तान की स्थिरता से असंतुष्ट है और झूठी सूचनाएं फैलाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अफगानिस्तान की छवि खराब करने में लगा है।”

मुजाहिद ने कहा कि इस गुट ने अफगान-पाक संबंधों में भ्रम फैलाने, सीमा पर तनाव बढ़ाने और आतंकी समूह आईएसआईएस-खुरासान (दाएश) को पनाह देने जैसे कदम उठाए हैं। उन्होंने दावा किया कि “आईएसआईएस-खुरासान के प्रमुख शाहाब अल-मुहाजिर और उसके सहयोगी वर्तमान में पाकिस्तान में छिपे हुए हैं।” इस्लामिक अमीरात ने पाकिस्तान से इन आतंकियों को सौंपने या निष्कासित करने की औपचारिक मांग की है।

मुजाहिद ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान की धरती पर अब दाएश का कोई ठिकाना नहीं है और देश की सुरक्षा एजेंसियां किसी भी प्रकार के बाहरी खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं।

अंत में उन्होंने कहा कि “अफगानिस्तान की स्थिरता पूरे क्षेत्र की स्थिरता के लिए आवश्यक है, और जो भी तत्व इसके खिलाफ काम करेंगे, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।”

———————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top