
वाराणसी, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी के वीर बहादुर सिंह के पुत्र विमल सिंह के अपहरण मामले में जीआरपी थाने के बाहर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। वीर बहादुर सिंह के अनुसार उनका पुत्र बीएससी नर्सिंग का छात्र है और लखनऊ जाने के लिए 23 जुलाई को निकला था। 24 जुलाई को उन्होंने जीआरपी कैंट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद जीआरपी की जांच के बाद जानकारी हुई कि उनका पुत्र विमल सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर उतर गया था और वहां से बस से अयोध्या गया। इस दाैरान उनके पास जम्मू के किसी व्यक्ति का कॉल आया, जिसमें उनके पुत्र के वहां होने की बात कहकर सकुशल वापस देने के लिए 30 हजार रुपयों की मांग की गई।
वही, जीआरपी थाना के निरीक्षक रजोल नागर ने उक्त मामले में कहा कि विमल केस में 24 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज हुई थी और पिता की तहरीर पर बीएनएस की धारा 140(2) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। विमल के पिता की ओर से जिस नंबर का जिक्र किया गया है, उसकी लोकेशन जम्मू के कटरा से जुड़ी है। उस लोकेशन पर एक टीम भेज कर अग्रिम कार्रवाई कराई जा रही है। जल्द मामले के संबंध में पूरी जानकारी दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
