RAJASTHAN

अधिवक्ताओं का संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण में अग्रणी भूमिका आवश्यक: न्यायमूर्ति अशोक कुमार जैन

काेर्ट

जयपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का मंगलवार को 34वां स्थापना दिवस राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर स्थित सतीश चंद्र सभागार में मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय संवैधानिक मूल्यों का संरक्षण रहा, जिस पर न्यायविदों एवं अधिवक्ताओं ने सारगर्भित विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायाधिपति अशोक कुमार जैन ने कहा कि संवैधानिक सिद्धांत न केवल न्यायपालिका की नींव हैं, बल्कि वे समाज में न्याय, समानता और स्वतंत्रता सुनिश्चित करने का आधार भी हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं और संगठनों से संवैधानिक मान्यताओं की रक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया और अनुच्छेद 21 से जुड़े महत्वपूर्ण न्यायिक दृष्टांतों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिषद के प्रांत अध्यक्ष प्यारे लाल ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता ही देश की प्रगति की नींव है। अधिवक्ताओं को जनमानस में न्यायपालिका के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि एवं परिषद के क्षेत्रीय मंत्री कमल परसवाल ने अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि वे संवैधानिक मूल्यों की रक्षा को सर्वोपरि दायित्व मानें और सामाजिक न्याय की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top