
जौनपुर,18 सितंबर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने का असर जौनपुर की मछलीशहर तहसील में देखने को मिला। तहसील में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।अधिवक्ताओं का समूह गुरुवार को तहसील परिसर में जुलूस निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने सर्व सम्मति से न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के महामंत्री नन्द लाल यादव, सतीश कुमार, संजीव चौधरी, ,जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, वेद प्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
