
प्रयागराज, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित नैनी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को पुराने यमुना पुल के ऊपर रेलवे ट्रैक पर एक अधिवक्ता का शव मिला। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर जंग बहादुर यादव ने बताया कि नैनी के पुराना यमुना पुल पर मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसका शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम को मृतक के जेब से कार्ड मिला, जिसमें उसके घर का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। नम्बर के माध्यम से परिवार को खबर दी गई। खबर मिलते ही उसके परिवार के लोग पहुंचे और पहचान की। उसकी पहचान कैंट थाना क्षेत्र के अशोक नगर न्याय नगर नेवादा निवासी कुलेश्वर शर्मा 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम किशन शर्मा के रूप में हुई। परिवार के लोगों ने बताया कि वह हाईकोर्ट में वकालत करते थे। वह सोमवार को सुबह घर से निकले और वापस नहीं लौटे। आज सुबह रेलवे ट्रैक पर शव पाया गया। जांच के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
