
प्रयागराज, 28 जून (Udaipur Kiran) । झूंसी थाना क्षेत्र के त्रिवेणीपुरम मोहल्ले में शनिवार को कमरे में फंदे से एक अधिवक्ता का शव लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि हण्डिया थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव निवासी अजय कुमार साहू (28) पुत्र स्वर्गीय भगेड़ू एल एल बी की परीक्षा पास करने के बाद झूंसी थाना क्षेत्र के त्रिवेणीपुरम मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहता था। वह कचहरी में वकालत कर खर्च चलता था। शनिवार को जब अभिजीत कमरे से बाहर निकला तो आशंका होने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
