हमीरपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । इनकम टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव हमीरपुर में आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता चार्टेड अकाउंटेट राजीव शर्मा ने की। इस दौरान सर्वसम्मति से दूसरी बार एडवोकेट सुशील शर्मा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। चुनावों में सीए शिप्रा सूद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सीए वीरेंद्र मंडयाल को महासचिव नियुक्त किया गया। बैठक के दौरान सामने आया कि आयकरदाताओं, अधिवक्ताओं, चार्टेड आउंटेट्स तथा इनकम टैक्स प्रेक्टिशनर को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं के ऊपर मंथन किया गया तथा समाधान के लिए रणनीति बनाई गई।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दूसरी बार सौंपी गई है उसका निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि आयकरदाताओं, अधिवक्ताओं, चार्टेड आउंटेट्स तथा इनकम टैक्स प्रेक्टिशनर को पेश आ रही समस्याओं का आयकर विभाग से हल सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयकरदाताओं को फेशलेस असेसमेंट स्क्रूटिंग के बाद नोटिस जा रहे है। इसी तरह की कई अन्य समस्याएं भी सामने आ रही हैं। इन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर सीए महेंद्र पटियाल, सीए अरविंद शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष अरूण गिरी, सीए राजेश ठाकुर, एडवोकेट सुरेश ठाकुर, आईटीपी एवं वरिष्ठ सदस्य अजय पटियाल व सीए संदीप शर्मा भी उपस्थित थे। सुशील शर्मा के नाम का प्रस्ताव सीए राजीव शर्मा, महेंद सिंह पटियाल व सीए संदीप शर्मा द्वारा रखा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
