Uttar Pradesh

सांड़ के हमले में घायल संभल निवासी अधिवक्ता की उपचार के दौरान मौत

मृतक अधिवक्ता धर्मेश कुमार का फाइल फोटो।

संभल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में थाना बनियाठेर में सांड़ के हमले में घायल पचाक गांव के रहने वाले अधिवक्ता धर्मेश कुमार की गुरुवार को उपचार के दौरान बरेली के रुहेलखंड अस्पताल में मौत हो गई। इससे उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मृतक अधिवक्ता धर्मेश कुमार की पत्नी वर्षा देवी ने बताया कि नौ जुलाई को उनके पति न्यायिक काम से जिला न्यायालय बदायूं गए थे। शाम साढ़े सात बजे करीब बाइक से बदायूं से लौटते वक्त कोतवाली बिसौली के ग्राम भटपुरा में रास्ते में खड़े सांड़ ने अचानक उन पर हमला कर दिया। इसमें पति धर्मेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की ओर से सूचना मिलने पर परिजन सीएचसी बिसौली पहुंचे।

उनकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें तत्काल बरेली के रुहेलखंड अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका उपचार चल रहा था। गुरुवार दोपहर में अधिवक्ता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अधिवक्ता की मौत की खबर जब गांव पहुंची तो गांव में कोहराम मच गया। परिजनों व पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अधिवक्ता धर्मेश कुमार के परिवार में पत्नी वर्षा के अलावा चार बच्चे जिनमें अमृता (7), अदिति (5), आरव (3), अन्वी (3 माह) हैं। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top