Jharkhand

अधिवक्ता पर लगाया जालसाजी का आरोप

रामगढ़ थाना का फाइल फोटो

रामगढ़, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में अधिवक्ता और बैंक कर्मचारियों के बीच चल रहा विवाद बेहद अनोखा मोड़ ले चुका है। एक तरफ जहां आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति ने अधिवक्ता पर जालसाजी करने का आरोप लगाया। वहीं दूसरी तरफ अधिवक्ता ने आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति का चरित्र उजागर किया है। उन दोनों ने दिए गए आवेदन पर रामगढ़ पुलिस ने गंभीरता पूर्वक जांच शुरू कर दिया है। सोमवार को पतरातू बस्ती निवासी अधिवक्ता अजय कुमार सिंह ने बताया कि उनके ही मोहल्ले के रहने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति आशीष सिन्हा ने उनसे रंगदारी की मांग कर रहा है। लगभग 15 दिन पहले जब वे मॉर्निंग वॉक में निकले थे, इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की बोलेरो से आशीष सिन्हा और लगभग आधा दर्जन लोग उनके पास पहुंचे। उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और हथियार के दम पर उनके साथ लूटपाट की। इसके अलावा रंगदारी की भी मांग की। शोर मचाने पर कुछ लोगों को वहां आते देख वे सारे लोग वहां फरार हो गए। उन्होंने आशीष सिन्हा को पहचाना और रामगढ़ थाने को कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया। अजय कुमार सिंह ने बताया कि आशीष सिन्हा ने सरकारी सर्वे सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर अपने भवन का निर्माण भी किया है। इस मामले में भी उन्होंने कई अधिकारियों को पत्र लिखा है।

लगाया ठगी का आरोप

इधर आशीष सिन्हा ने भी अधिवक्ताओं पर जमीन बिक्री के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। आशीष सिन्हा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ मंदिर गए थे। जहां अधिवक्ता अजय सिंह और पवन सिंह से पैसों की बात की। बाद में अधिवक्ताओं के जरिये उन्हें धमकी दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top