
— कृषि, पशुपालन, शिक्षा, गृह विभाग सहित 5 विभागों में होगी नियुक्तियां
— 2025 में अब तक 9 बड़ी भर्तियों के विज्ञापन जारी
अजमेर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को विभिन्न विभागों में 12,121 पदों पर भर्ती के लिए बंपर भर्तियों के विज्ञापन जारी किए हैं। इन भर्तियों के माध्यम से राज्य के कृषि, पशुपालन, गृह विभाग, स्कूल एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आयोग द्वारा वर्ष 2025 के दौरान अब तक 9 प्रमुख भर्ती विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं।
भर्ती पदों का विवरण के अनुसार सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग) – 281 पद, पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) – 1100 पद, उप निरीक्षक / प्लाटून कमांडर (गृह विभाग – ग्रुप 1) – 1015 पद, प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग) – 3225 पद, वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) – 6500 पद के विज्ञापन जारी किए हैं।
ऑनलाइन आवेदन की तिथियां:
सहायक कृषि अभियंता: 28 जुलाई से 26 अगस्त
पशु चिकित्सा अधिकारी: 5 अगस्त से 3 सितंबर
उप निरीक्षक / प्लाटून कमांडर: 10 अगस्त से 8 सितंबर
प्राध्यापक एवं कोच: 14 अगस्त से 12 सितंबर
वरिष्ठ अध्यापक: 19 अगस्त से 17 सितंबर
आयोग के सचिव ने बताया कि ये भर्तियां संबंधित विभागों से प्राप्त मांगों के आधार पर की जा रही हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन करने से पूर्व संबंधित विज्ञापन का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें तथा यह सुनिश्चित करें कि वे सभी वांछित शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की शर्तें पूर्ण करते हों। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अयोग्य अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा भविष्य की परीक्षाओं से भी डिबार किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी व आवेदन के लिए अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर संबंधित विज्ञापनों का अवलोकन कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
