
मुरादाबाद, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले सभी नायब तहसीलदारों को आज प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई। सभी तहसीलों में आईजीआरएस के लिए नोडल अधिकारी नायब तहसीलदारों को बनाया गया था।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने गुरुवार को सभी एसडीएम और तहसीलदारों को भी निर्देश दिए कि भविष्य में यदि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में तहसीलों की रैंक में गिरावट आती है तो उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों में लेखपालों की रिपोर्ट के आधार पर ही निस्तारण नहीं होना चाहिए बल्कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप कम से कम नायब तहसीलदार स्तर से जांच आख्या तैयार की जाए और पोर्टल पर अपलोड की जाए।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
