
सिलीगुड़ी, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । बागडोगरा के गोंसाईपुर में दिनदहाड़े घर में दुस्साहसिक चोरी की घटना घटी है। चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर कई लाख रुपये और सोने के गहने लेकर फरार हो गए। घटना से बुधवार दोपहर इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिक घोष कुछ दिनों से घर में अकेला था। बुधवार सुबह जब वह काम पर गया था उसी समय यह चोरी की घटना घटी है। घटना के बाद घटना की खबर पाकर बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर के पीछे जंगल से धारदार हथियार भी बरामद किए है। बागडोगरा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
घर के मालिक अभिक ने बताया कि कुछ दिनों से वे घर पर अकेले है। आज सुबह वह घर बंद कर काम पर गए थे। दोपहर को जब वे खाना खाने घर आये तो घर का नजारा देख दंग रह गए। बदमाश खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किए थे। इसके बाद अलमारी तोड़कर लॉकर में रखे लाखों रुपये नगद और सोने के गहने लेकर फरार हो गए।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
