
जम्मू, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू और कश्मीर भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा ने त्योहारों के मौसम में खाद्य पदार्थों खासकर मिठाइयों में मिलावट की खतरनाक खबरों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बेईमानी निर्दोष लोगों के स्वास्थ्य और जीवन के लिए गंभीर खतरा पैदा करती है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हाल ही में जम्मू बस स्टैंड इलाके में पुलिस द्वारा 2.6 क्विंटल मिलावटी मिठाइयों और 88 किलोग्राम नकली पनीर की ज़ब्ती का ज़िक्र करते हुए डॉ. प्रदीप ने कहा कि यह तो बस एक छोटी सी बात है। उन्होंने आगाह किया कि ऐसी घटनाएँ एक गहरी बीमारी की ओर इशारा करती हैं जिससे स्वास्थ्य संबंधी आपदा में तब्दील होने से पहले ही सख्ती से निपटा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा ऐसे समय में जब जम्मू-कश्मीर के लोग लगातार बारिश, बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से जूझ रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व नागरिकों के जीवन से खिलवाड़ करके मुनाफ़ा कमाने के लिए स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्राकृतिक आपदाएँ मानव नियंत्रण से बाहर हैं, लेकिन लालच और आपराधिक इरादे से की गई ऐसी मानव निर्मित आपदाएँ अत्यंत निंदनीय हैं और इन्हें सख्ती से कुचला जाना चाहिए।
डॉ. प्रदीप ने ज़ोर देकर कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट केवल एक आर्थिक अपराध नहीं है बल्कि जीवन के मौलिक अधिकार पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा जो लोग इस तरह के जघन्य कृत्यों में लिप्त हैं वे समाज के दुश्मन हैं और किसी भी तरह की नरमी के पात्र नहीं हैं।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
