
कठुआ 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । टायइनी स्कॉलर्स स्कूल में अलंकरण समारोह 2025-26 बड़े गौरव के साथ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित छात्र नेताओं का औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया गया और नेतृत्व, जवाबदेही और सेवा के मूल्यों का जश्न मनाया गया।
समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन से हुई जो अज्ञानता के निवारण और ज्ञान के आगमन का प्रतीक है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शोभित सक्सेना एसएसपी कठुआ, प्रबंध निदेशक मनीषा गुप्ता और प्रधानाचार्या रीना खजूरिया उपस्थित थीं। एमडी द्वारा मुख्य अतिथि को स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट किया गया, जिसके बाद प्रधानाचार्या रीना खजूरिया ने एक गर्मजोशी भरा और प्रेरक स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने नेतृत्व, निष्ठा और भविष्य के पथप्रदर्शक के रूप में छात्रों की भूमिका के महत्व पर भावुकतापूर्वक बात की। विद्यालय के विद्यार्थियों ने पर्यावरण बचाओ विषय पर एक विचारोत्तेजक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें पर्यावरण जागरूकता और संरक्षण का सशक्त संदेश दिया गया।
इसके बाद नवनिर्वाचित छात्रसंघ का औपचारिक स्वागत किया गया। गणमान्य अतिथियों द्वारा सदन कप्तानों, उप कप्तानों और छात्र परिषद सदस्यों का परिचय कराया गया और उन्हें बैज और सैश प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्र परिषद 2025-26 के लिए हेड बॉय हर्षित गुप्ता, हेड गर्ल दिव्यांशी गुप्ता, अनुशासन प्रमुख किंजल शर्मा, खेल प्रमुख सक्षम शर्मा, सीसीए प्रमुख अर्मान्या चंदन को चुना गया। इसी प्रकार सदन कप्तान के लिए गाँधी सदन आयुष गुप्ता, सरोजिनी सदन अंजल भाऊ, टैगोर सदन नीतिक भगत, विवेकानंद सदन गरुष अंदोत्रा को चुना गया। इसके बाद विद्यालय समन्वयक प्रेरणा खजूरिया ने नवनियुक्त अध्यक्षों में प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी की भावना का संचार करते हुए पद की शपथ दिलाई। विद्यालय के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण में सीबीएसई कक्षा 10 के टॉपर्स (2024-25) को मनीषा गुप्ता द्वारा उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता और समर्पण को मान्यता देते हुए सम्मानित किया गया। विद्यालय ने मुख्य अतिथि शोभित सक्सेना का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया और उनकी गरिमामयी उपस्थिति और छात्र समुदाय के लिए प्रेरक शब्दों के लिए उनका अभिनंदन किया। समारोह का समापन समन्वयक प्रेरणा खजूरिया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
