
वाराणसी,25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दीन दयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। केन्द्र में संचालित ज्योतिष एवं कर्मकांड(डिप्लोमा/डिग्री), वास्तुशास्त्र एवं आंतरिक सज्जा में डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रमों में इच्छुक छात्र प्रवेश ले सकते हैं। इसमें विद्यार्थियों को नियमित भौतिक रूप से कक्षाएं, प्रायोगिक प्रशिक्षण एवं समय समय पर शैक्षिक भ्रमण भी कराए जाएंगे। यह जानकारी केन्द्र की निदेशक प्रो. विधु द्विवेदी ने गुरूवार को दी।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को इन पाठयक्रमों के अध्ययन से विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार उपलब्ध होगा। आज यह संस्था विद्यार्थियों के हित में अनवरत विभिन्न तरह के पाठ्यक्रमों को संचालित कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इसी श्रृंखला में यह पाठयक्रम संचालित है। सेना में धर्म गुरु बनने के लिए इस पाठयक्रम से आसान मार्ग है। इसके साथ ही वैदिक अनुष्ठान के विशेषज्ञता तथा स्वरोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे।
निदेशक प्रो. विधु ने बताया कि रोजगारपरक पाठयक्रम की दृष्टि से विश्वविद्यालय प्रयत्नशील है। हमारे विद्यार्थी भारतीय संस्कृति, भारतीय ज्ञान परम्परा के अन्तर्गत व्याप्त अमृत तत्वों को वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने एवं देववाणी संस्कृत के अन्दर ज्ञान तत्वों से भारत का परचम संपूर्ण दुनिया में लहराए, यह हमारा प्रयास है। प्रवेश के लिए छात्र परिसर स्थित पाणिनि भवन, प्रथम तल, दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
