लखनऊ, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा संचालित मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट (एमकेआईटीएम) में विभिन्न कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। पर्यटन और आतिथ्य उद्योग में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। संस्थान, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के सहयोग से ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में कई शॉर्ट टर्म कोर्स में प्रवेश प्रदान कर रहा है। इच्छुक छात्र प्रवेश ले सकते हैं।
होटल प्रबंधन के तीन सर्टिफिकेट कोर्स एवं एक डिप्लोमा कोर्स ( जुलाई सत्र) की प्रवेश प्रक्रिया मध्य जून से प्रारम्भ हो चुका है। सर्टिफिकेट कोर्सेस में सर्टिफिकेट इन फ्रंट ऑफिस ऑपरेशनस, सर्टिफिकेट इन हाउस कीपिंग ऑपरेशनस एवं सर्टिफिकेट इन फूड एंड बेवरेज सर्विस ऑपरेशनस तथा डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन होटल ऑपरेशंस सम्मलित किया गया है।
इन पाठ्यक्रमों का शुल्क न्यूनतम रखा गया है, जिसमें पंजीकरण शुल्क 400 रुपए प्रति पाठ्यक्रम है। छह महीने के सर्टिफिकेट कोर्स की फीस जहां 3000 रुपए प्रति अभ्यर्थी है, वहीं एक वर्ष का कोर्स करने के लिए मात्र 9000 रुपए अभ्यर्थियों से लिया जाएगा l इग्नू द्वारा सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 18 क्रेडिट तथा पीजी डिप्लोमा के लिए 48 क्रेडिट निर्धारित किए गए हैं। प्रवेश के लिए न्यूनतम अर्हता 12वीं पास (इंटरमीडिएट) रखी गई है। शिक्षण का माध्यम हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा।
प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। बिना विलम्ब शुल्क के 15 अगस्त तक दाखिला लिया जा सकता है।
इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी के लिए एमकेआईटीएम (http://www.mkitm.com) या इग्नू (http://www.ignou.ac.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रवेश पोर्टल (दूरस्थ शिक्षा): (https://ignouadmission.samarth.edu.in) पर भी इच्छुक अभ्यर्थी कोर्स से सम्बंधित जानकारी ले सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
