नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के द्वारका जिले की साइबर पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में चल रहे हाई-प्रोफाइल एडमिशन फ्रॉड सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक करोड़ 34 लाख 66 हजार रुपये नकद, छह मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है। आरोपित खुद को एडमिशन कंसल्टेंट बताकर मैनेजमेंट कोटा में दाखिला दिलाने का झांसा देते थे और बल्क एसएमएस सेवाओं के जरिए अभिभावकों तक पहुंचते थे।
द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह के अनुसार मामला तब सामने आया जब दिल्ली पुलिस की एक महिला हेड कांस्टेबल को आईपी यूनिवर्सिटी में एडमिशन का एसएमएस आया। बातचीत के बाद सूरजमल कॉलेज में दाखिले के नाम पर उनसे 2.3 लाख रुपये ले लिए गए, लेकिन बाद में आरोपित फोन बंद कर और ऑफिस खाली कर फरार हो गए। पुलिस ने तकनीकी जांच और डिजिटल ट्रैकिंग से आरोपिताें को गाजियाबाद के इंदिरापुरम से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान कुशाग्र श्रीवास्तव (35) और चिन्मय सिन्हा (32) के रूप में हुई है। दोनों पेशेवर तरीके से अभिभावकों से करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। प्रारंभिक जांच में ऐसे 31 मामले और दर्ज मिले हैं। बरामद नकदी की सूचना आयकर विभाग को दी गई है और पुलिस आरोपिताें के नेटवर्क की भी पड़ताल कर रही है।
———–
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
