Haryana

सोनीपत: कॉलेज में नवांगतुक छात्राओं के लिए प्रवेश उत्सव का आयोजन

सोनीपत  जैन गर्ल्स पी.जी.  कॉलेज मंच पर उपस्थित शिक्ष व छात्र

सोनीपत, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । गनौर

स्थित जैन गर्ल्स पी.जी. कॉलेज में नवांगतुक छात्राओं के स्वागत के लिए प्रवेश उत्सव

का आयोजन भव्य रूप से किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के नये शैक्षणिक सत्र के प्रथम

दिन सोमवार को आयोजित हुआ। कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने सभी नवप्रवेशी छात्राओं

का तिलक लगाकर अभिनंदन किया और शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम

की अध्यक्षता संस्था प्रधान आनंद जैन ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उप प्रधान

भूषण भाटिया उपस्थित रहे। डॉ. मनोज ने कहा नई शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को केवल

डिग्री नहीं, बल्कि कौशल, संस्कार और आत्मनिर्भरता से जोड़ना है। उन्होंने छात्राओं

को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी, कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविकास के लिए

प्रेरित किया।

पहले

दिन छात्राओं के लिए टैलेंट शो भी आयोजित किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने

वाली चार छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कॉलेज स्टाफ से छात्राओं का परिचय कराया गया

और उनके लिए गठित विभिन्न विकासपरक कमेटियों की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। मंच

संचालन प्रोफेसर निशा ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या शालिनी

जैन सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज ने बेटियों

की उच्च शिक्षा में अपनी संकल्पबद्ध भूमिका को दोहराया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top