HimachalPradesh

विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में प्रवेश काउंसलिंग 15 जुलाई से

धर्मशाला, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए थे। अब इन पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग की तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के निदेशक ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने एम.ए. (संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र), एम.कॉम, एम.बी.ए., एम.एससी. (गणित, भू-गर्भ विज्ञान), एम.सी.ए. (दो वर्षीय), पी.जी.डी.सी.ए., तथा एल.एल.बी. (तीन वर्षीय) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे निर्धारित तिथि को प्रातः 10:00 बजे अपने सभी मूल दस्तावेजों सहित विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित हों।

वाणिज्य शास्त्र, एल.एल.बी., संस्कृत, राजनीति शास्त्र 15 जुलाई 2025, अर्थशास्त्र, गणित, अंग्रेजी, हिन्दी 16 जुलाई 2025, इतिहास, भू-गर्भ विज्ञान 18 जुलाई 2025, एम.सी.ए., पी.जी.डी.सी.ए. 19 जुलाई 2025, एम.बी.ए. 24 व 25 जुलाई 2025 काे प्रवेश काउंसलिंग हाेगी ।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top