Jammu & Kashmir

जल शक्ति विभाग के प्रशासनिक सचिव को जम्मू और कश्मीर जल संसाधन नियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

श्रीनगर, 9 अक्टूबर हि.स.। जम्मू और कश्मीर सरकार ने आदेश दिया है कि जल शक्ति विभाग के प्रशासनिक सचिव जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष का प्रभार संभालेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार यह आदेश दिया जाता है कि जल शक्ति विभाग के प्रशासनिक सचिव, जम्मू-कश्मीर जल संसाधन नियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे।

आदेश में कहा गया है कि सरकारी आदेश संख्या 239-जेके, 2019 दिनांक 26.12.2019 के अनुसार गठित चयन समिति द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी होने तक सचिव अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top