Assam

ग्वालपाड़ा के पाइकान में 1038 बीघा जमीन पर प्रशासन का बेदखली अभियान

ग्वालपाड़ा (असम), 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्वालपाड़ा जिला के पाइकान इलाके में शनिवार सुबह प्रशासन द्वारा बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार, यह अभियान 1038 बीघा सरकारी जमीन पर चलाया जा रहा है, जिस पर अवैध रूप से कब्जा जमाए करीब 1080 परिवारों को हटाने की प्रक्रिया प्रशासन ने आरंभ की है।

यह अभियान आज तड़के सुबह 6 बजे से शुरू किया गया, जिसमें किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए छठवीं बटालियन की भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

प्रशासन द्वारा पूर्व सूचना दिए जाने के बाद कुछ लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण छोड़ा है, जबकि अन्य को हटाने की कार्रवाई अभी जारी है। स्थिति पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top