
सोनीपत, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) ने अवैध निर्माणों
पर सख्ती दिखाते हुए मंगलवार को गांव बड़वासनी में बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन की टीम
ने राजस्व भूमि पर लगभग 420 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाएंगे रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त
किया। इस कार्रवाई में करीब 12 रिहायशी कमरे तोड़े गए।
जिला नगर योजनाकार नीलम शर्मा ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश
पर अवैध निर्माणों को प्रारंभिक चरण में ही हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने
आमजन से अपील की कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें, क्योंकि ऐसी जगहों पर सरकार
द्वारा सड़क, पानी, सीवरेज और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जातीं।
इससे खरीदार की मेहनत की कमाई जोखिम में पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि नियंत्रित क्षेत्र
में किसी भी तरह का निर्माण करने से पूर्व एसएमडीए से अनुमति लेना आवश्यक है। नियमों
की अनदेखी करने पर अवैध कॉलोनी या निर्माण को कभी भी गिराया जा सकता है। नागरिक प्लॉट
खरीदने से पहले कॉलोनी की स्वीकृति की जांच अवश्य करें। इस कार्रवाई में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट
राकेश कुमार, एसएमडीए प्रवर्तन टीम और पुलिस बल मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया
कि अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
