Uttrakhand

असहाय मां की बिटिया को पढ़ाने का बीड़ा प्रशासन ने उठाया

देहरादून के डीएम सविनय बंसल।

देहरादून, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । एक असहाय एकल महिला की गुहार पर पर जिलाधिकारी सविन बंसल के आग्रह पर एसजीआरआर एजुकेशन मिशन ने उसके

बच्चों की पचास फीस माफ कर दी। अब जिला प्रशासन ने जिला प्रशासन ने नई पहल नंदा सुनंदा योजना के महिला के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने उठाने

क भरोसा दिया है।

किराए के मकान में रहने वाली असहाय एकल मां रजनी प्राइवेट नौकरी कर अपने बच्ची को पढ़ा रही है। महिला की गुहार पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने पहल की। इस पर 12वीं कक्षा में पढ़ रही उसकी बिटिया शिवानी की फीस में पचास फीसदी की रियायत श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन ने 2024-25 में दी थी। वहीं अब जिला प्रशासन ने शिवानी की आगे की पढ़ाई का खर्चा प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा से उठाने का भरोसा दिया है। जिसके लिए डीएम ने समिति को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top