Haryana

सोनीपत मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए प्रशासन ने कसी कमर

सोनीपत डीसीआरयूएसटी , मुरथल में  मुख्यमंत्री के आगम के लिए तैयारी में लगा प्रशासन

सोनीपत, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में 22 सितंबर को होने वाले मुख्यमंत्री नायब सैनी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर

शुक्रवार को उपायुक्त सुशील सारवान ने अधिकारियों के साथ दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं

प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल का दौरा किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यक्रम

को सफल बनाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से काम करें।

उपायुक्त

ने सुरक्षा, पार्किंग, मंच व्यवस्था, बैठने की सुविधा, पेयजल व अन्य बुनियादी इंतजाम

को समय पर पूरा करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सभी बीडीपीओ को निर्देश दिए कि ग्राम

सचिवों की ड्यूटी लगाकर लोगों को लाने-ले जाने की व्यवस्था करें और सरपंचों, पंचों

व पार्षदों को आमंत्रित करें। बिजली विभाग को जरनेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए

ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।

इसके

बाद उपायुक्त ने हैलीपैड और सिविल अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों

से कहा कि मुख्यमंत्री के रूट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों व साथ ही एक एम्बुलेंस

और फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद रहें। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिलाओं

की भागीदारी हो और स्थल पर सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी देने वाले फ्लैक्स लगाए

जाएं।

उन्होंने

बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विकास और पंचायत विभाग की कई परियोजनाओं का उद्घाटन

और शिलान्यास करेंगे। इनमें प्रदेशभर में महिला सांस्कृतिक केन्द्र, इनडोर, योग व व्यायामशालाओं

का उद्घाटन और 225 गांवों में फिरनी पर स्ट्रीट लाइटों का शुभारंभ शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top