Uttrakhand

दवा नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने की कार्रवाई

मेडिकल स्टोर का निरीक्षण
मेडिकल स्टोर का निरीक्षण

चंपावत, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन और जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर सहायक औषधि नियंत्रक हेमंत सिंह नेगी के नेतृत्व में औषधि निरीक्षकों की टीम ने टनकपुर और बनबसा क्षेत्रों में औषधि निरीक्षण अभियान चलाया।

इस दौरान बनबसा के 13 और टनकपुर के 6 मेडिकल स्टोर्स की गहन जांच की गई। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता परीक्षण हेतु अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की 7 दवाओं के नमूने भी संग्रहित किए गए।

बनबसा स्थित वीर मेडिकल स्टोर में पूर्व निरीक्षणों के दौरान चिह्नित की गई खामियाँ अब तक दूर नहीं की गई थीं। औषधि प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की।

यह कार्रवाई जनहित में दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और नियमों के उल्लंघन पर प्रशासनिक सख़्ती का स्पष्ट संकेत है।

निरीक्षण टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, मीनाक्षी बिष्ट, तथा औषधि निरीक्षक निधि शर्मा, शुभम कोटनाला, अर्चना व पूजा जोशी शामिल रहीं।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top