HimachalPradesh

सिरमौर : छतरधारी चालदा महासू महाराज के पश्मी आगमन के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

नाहन, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला सिरमौर के शिलाई उपमण्डल में छतरधारी चालदा महासू महाराज के पश्मी आगमन को भव्य और सुगम बनाने के लिए शिलाई प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 13 दिसंबर को द्राबिल में महासू महाराज के रात्रि पड़ाव को ध्यान में रखते हुए एसडीएम शिलाई जसपाल ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में महासू महाराज की यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई।

एसडीएम जसपाल ने बताया कि इस भव्य यात्रा में लगभग 25 से 30 हजार श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। बैठक में प्रशासन, महासू मंदिर समिति द्राबिल के सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे। सभी ने मिलकर रात्रि विश्राम के दौरान बिजली, पानी, भंडारे, सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण और शौचालय जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया।

माहासू सेवा समिति के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा और पूर्व प्रधान बस्ती राम श ने बताया कि प्रशासन ने रात्रि पड़ाव के लिए हर प्रकार की सुविधा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी ली है। मिनस से पश्मी तक दो दिन की यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए हर पहलू का निरीक्षण और योजना बनाई जा रही है।

एसडीएम जसपाल ने कहा कि आने वाली समस्याओं की पहचान कर उन्हें समय रहते दूर किया जाएगा, ताकि यात्रियों को सुखद अनुभव मिल सके और यह ऐतिहासिक पर्व सुचारू रूप से संपन्न हो। प्रशासन और स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग सुनिश्चित किया गया है, जिससे महासू महाराज की इस भव्य यात्रा को यादगार बनाया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top