Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी

–नौ जुलाई को पौधरोपण कार्यक्रम के साथ योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

हमीरपुर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । आगामी 9 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार के सम्भावित हमीरपुर दौरे के दृष्टिगत तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।

इस अवसर पर डीएम बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के अंतर्गत वृक्षारोपण, पूर्ण योजनाओं का लोकार्पण, प्रस्तावित योजनाओं का शिलान्यास, सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, नवाचारों व उपलब्धियों संबंधी स्टॉल/प्रदर्शनी, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित करना, जनसभा आदि कार्यक्रम सम्भावित हैं। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने दायित्वों से भली भांति परिचित हो लें और तद्नुसार तैयारियां करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।

बैठक में सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी, एडीएम न्यायिक रिजवाना शाहिद, एडीएम नमामि गंगे सुरेश कुमार, सीएमओ डॉ गीतम सिंह सहित पीडब्ल्यूडी, विद्युत, सिंचाई, उद्यान, कृषि, विपणन, पूर्ति, सूचना सहित अन्य विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top