
दरभंगा , 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
बिहार में दरभंगा जिले के तारडीह प्रखंड के बैका पंचायत अंतर्गत दादपट्टी मदरिया गांव के बोनू चौक से तारडीह जाने वाली सड़क पर लोगों की जान खतरे में है।
एक ओर जहां बबूल के पेड़ों की डालियां इतनी नीचे और बाहर तक फैल गई हैं कि टर्निंग पर सामने से आने वाला वाहन दिखाई नहीं देता, वहीं दूसरी ओर नदी की लहरों से सड़क का किनारा कटने लगा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कई जगहों पर पक्की सड़क टूटकर आधी रह गई है, जिससे वाहन चालकों के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है।
इस मार्ग से प्रतिदिन कई वाहन, मोटरसाइकिल और स्कूल वैन गुजरते हैं, जो सीधे तारडीह प्रखंड मुख्यालय तक जाते हैं। ग्रामीणों को डर है कि अगर स्थिति ऐसी ही रही तो कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है।
लोगों ने कई बार पथ निर्माण विभाग और पंचायत प्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों की मांग है कि बबूल के पेड़ों की छंटाई तुरंत की जाए और नदी किनारे सुरक्षा दीवार या मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाए, ताकि जनजीवन सुरक्षित रह सके।
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra
