
सोनीपत, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने 30 व 31 जुलाई को आयोजित होने
वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को निष्पक्ष, नकल रहित और शांतिपूर्ण
ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों के साथ सोमवार को
बैठक की। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित
बैठक में स्कूल प्राचार्य, केंद्र अधीक्षक, ड्यूटी मजिस्ट्रेट आदि को परीक्षा संचालन
से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए।
उपायुक्त
ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से ड्यूटी
निभाएं ताकि किसी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा ड्यूटी के अतिरिक्त
कोई भी कर्मचारी केंद्र में उपस्थित नहीं रहेगा और परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन,
डिजिटल घड़ी, ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
30 जुलाई
को स्नातकोत्तर अध्यापक (पीजीटी) की परीक्षा सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक जिले के
42 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 8431 परीक्षार्थी भाग लेंगे। 31 जुलाई को प्रात:
10:00 से 12:30 बजे तक प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और सायं 3:00 से 5:30 बजे
तक प्राथमिक अध्यापक (पीआरटी) की परीक्षा होगी। दिव्यांग
परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए, जैसे प्रवेश में प्राथमिकता,
सभी आवश्यक सुविधाएं और संवेदनशील व्यवहार। परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, स्वच्छ शौचालय,
बिजली और दीवार घड़ियों की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को कहा गया है।
सभी परीक्षार्थियों को रोल नंबर स्लिप के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर कार्ड
जैसे मूल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाने होंगे। फोटोकॉपी या स्कैन कॉपी मान्य नहीं
होगी। हर केंद्र
पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर्स और बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था हरियाणा विद्यालय शिक्षा
बोर्ड भिवानी द्वारा की जाएगी। परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने हेतु जिला में धारा-163
लागू की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसडीएम सुभाष चंद्र, जिला
शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया व शिक्षा बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
