
गोपेश्वर, 28 जून (Udaipur Kiran) । चमोली जिले में हो रही भारी वर्षा के कारण विभिन्न इलाकों में भू-स्खलन और भू-धंसाव से नुकसान होने की सूचना पर शनिवार को तहसील की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी के निर्देश पर चमोली तहसील प्रशासन की टीम ने प्रभावित सैकोट, मैठाणा, नंदानगर-नंदप्रयाग मोटर मार्ग गोपेश्वर के लीला बैंड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
चमोली जिले में शुक्रवार देर रात हुई भारी बारिश से सैकोट, मैठाणा, गोपेश्वर का लीसा फैक्ट्री क्षेत्र और नंदानगर क्षेत्र प्रभावित हुए है। इसका संज्ञान लेते हुए डीएम के निर्देश पर उप जिलाधिकारी चमोली ने प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि बारिश हुए नुकसान से क्षेत्र में आठ आवासीय भवनों को आंशिक नुकसान हुआ है। जबकि दो मवेशी मलबे में दब गए हैं।
जानकारी दी कि बारिश के चलते सैकोट में घरों में मलबा घुसने से हुए नुकसान को देखते हुए चार प्रभावित परिवारों को पांच-पांच हजार अहेतुक राशि दी गई है। जबकि आंशिक क्षतिग्रस्त आवासीय भवनों के स्वामियों को नियमानुसार क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कार्य के लिए भी संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने को कहा है।
डीएम तिवारी ने बताया कि जनपद में बारिश से हुए नुकसान का आंकलन कर प्रभावित क्षेत्रों में राहत देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की बात कही गई। जिले में बारिश बाधित बदरीनाथ हाईवे को भनेरपानी, क्षेत्रपाल और नंदप्रयाग में सुचारु कर लिया गया है। ग्रामीण सड़कों को सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
