



देवरिया, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार को कार्रवाई की। मालवीय रोड ओवरब्रिज के नीचे बने अवैध निर्माण को प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर ध्वस्त करा दिया। इस दौरान नगर पालिका और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
ओवरब्रिज के नीचे कुछ लोग अवैध रूप से पक्के निर्माण कार्य करा रहे थे। स्थानीय लोगों की शिकायतों और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को नगर पालिका की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची और जेसीबी मशीन से निर्माण को गिरा दिया। अचानक हुई कार्रवाई से आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में हड़कम्प मच गया। अधिकारियों ने साफ कहा कि शहर की सुंदरता और यातायात सुगमता के लिए अतिक्रमण हर हाल में हटाया जाएगा।
प्रशासन की इस कार्रवाई से आमजन ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज के नीचे अवैध कब्जे खत्म होने से सड़क पर आवाजाही आसान होगी। वहीं, प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि किसी ने अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
