Jharkhand

अवैध बालू उत्खनन की सूचना पर प्रशासन ने की छापेमारी

बालु भंडारण स्‍थल पर मौजूद एसडीएम की टीम

गुमला, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर अवैध बालू उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के उद्देश्य से गुरवार को तडके सुबह सिसई थाना अंतर्गत मौजा बरगांव ग्राम झुपना टांड में प्रशासनिक टीम ने छापेमारी की। इस संबंध में उपायुक्त ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मामले में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

अवैध खनन और भंडारण में संलिप्त किसी भी व्यक्ति या समूह को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गुमला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुमला, खान निरीक्षक गुमला, थाना प्रभारी सिसई एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम ने मौके पर विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से भंडारित बालू पाया। जांच में पाया गया कि बरगांव ग्राम झुपना टांड स्थित विभिन्न स्थलों पर लगभग 30,000 घनफीट, 1,300 घनफीट और 3,000 घनफीट बालू का भंडारण किया गया था।

स्थानीय लोगों से पूछताछ के बावजूद अवैध उत्खनन और भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान नहीं हो सकी। जांच के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त स्थलों पर किसी भी व्यक्ति के नाम से भंडारण का लाइसेंस नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar