
-पानी निकासी को लेकर 16 डीजल व 29 इलेक्ट्रिक पंप लगाए
रेवाड़ी, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी जिला प्रशासन बरसात के कारण किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड में है। आमजन के साथ ही पशुधन की सुरक्षा के लिए व्यवस्थित तरीके से कदम उठाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। अभिषेक मीणा ने मंगलवार को बताया कि आमजन को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन हर संभव मदद सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है।
उपायुक्त ने बरसात में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रबंधों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित प्रबंध करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि बरसात के कारण जिला में कहीं भी जलभराव की स्थिति बनती है तो जल निकासी को लेकर पंप सेट, ड्रेनेज की सफाई करवाने सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला में संभावित जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए पहले से ही पंप सेट सहित आवश्यक प्रबंध सिंचाई विभाग के माध्यम से स्थापित कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए 45 पंप सैट लगाए गए हैं, जिसमें 16 डीजल व 29 इलेक्ट्रिक पंप सैट शामिल हैं। इसके अलावा संभावित जगहों पर जलभराव को लेकर मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
उपायुक्त ने कहा कि आपदा की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि शहरी व ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पर बरसात में पूर्ण व्यवस्था प्रबंधन के साथ नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आपातकालीन हालात से निपटने के लिए आवश्यक इंतज़ाम पूर्ण रूप से किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में पानी भरता है तो तुरंत प्रभाव से राहत और बचाव कार्य शुरू किया जाएगा।
ऐसे प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन सक्रिय है। जिला अधिकारियों को सभी संबंधित विभागों पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व, नगर निकाय और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि जिला सचिवालय में बाढ़ राहत नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है जिसमें 24 घंटे नियमित रूप से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
