
दरभंगा, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार में दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के बीचो-बीच कमला नदी पर स्थित फटकी घाट का पुल जर्जर हालत में पहुंच चुका है।
25 से 30 वर्ष पूर्व बने इस पुल का निर्माण मानक के अनुसार नहीं होने के कारण आज यह खतरनाक स्थिति में है। पुल पर भारी वाहनों के परिचालन पर कई बार रोक लगाने का बोर्ड लगाया गया, लेकिन असामाजिक तत्वों ने उसे उखाड़ फेंका, जिससे आमजन को स्थिति की जानकारी तक नहीं रहती।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की जर्जरता को लेकर कई बार समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित हो चुकी हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने कई बार जांच और सर्वेक्षण भी कराया, लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद अब तक पुनर्निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका।
कुछ समय पहले पुल पर वाहनों का परिचालन रोकने के लिए दोनों ओर खंभे गाड़ दिए गए थे। लेकिन वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। अंततः ग्रामीणों ने खंभे तोड़ दिए और छोटे वाहनों का आवागमन फिर शुरू हो गया। वर्तमान में पुल का बीच का पाया बुरी तरह झुक चुका है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है और जान-माल की भारी क्षति की आशंका बनी हुई है।
यह पुल हरसिंहपुर से कसरौर देथुआ तक जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क पर स्थित है। इस सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2016-17 में शुरू हुआ था, जो अब तक अधूरा पड़ा हुआ है। बावजूद इसके, प्रतिदिन सैकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ियां इस खतरनाक पुल से गुजरने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि पुल का तत्काल पुनर्निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra
