Madhya Pradesh

हरदा : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भी नहीं चेता प्रशासन, किराये के लायसेंस पर संचालित की जा रही पटाखा की दुकानें

किराये के लायसेंस पर पटाखा की दुकान संचालित

हरदा, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के हरदा जिले के पटाखा फैक्ट्री में हुई हृदय विदारक घटना के बाद भी शासन प्रशासन सजग, सतर्क, सक्रिय नहीं हुआ है। अभी भी सावधानी नहीं बरती जा रही है। दीपावली पर लगने वाले पटाखा बाजार को लेकर जो सावधानी सतर्कता बरतनी चाहिए वह नहीं बरती जा रही है। जिसका फायदा उठाकर किराये के लायसेंस पर पटाखा की दुकान संचालित की जा रही है और पटाखा का स्टॉक बस्ती में घर में ही रखा गया है। स्टॉक और लायसेंस की छानबीन में अनियमितता बरती जा रही है। जिसके कारण अधिनियम के प्रावधानों की अवहेलना की जा रही है।

कुल 18 लायसेंस –

नगर परिषद सिराली अंतर्गत कुल 18 पटाखा व्यापारियों के लायसेंस है। जिसमें से 14 पुराने और 4 नये लायसेंस है। जहां एक और किराये के लायसेंस पर पटाखा की दुकान संचालित की जा रही है। वहीं दूसरी ओर गोडाउन और स्टाक बस्ती में घर में ही बनाया गया है। कोई घटना हुई तो दोबारा भयावह स्थिति का सामना स्थानीय लोगों को करना पड़ेगा। खेड़ीपुरा में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की घटना को लोग अभी भी भूल नहीं पाये हैं। लोगों में अभी भी विस्फोट का खौफ बना है। इतने पर भी लायसेंस देने और किराये पर लायसेंस देने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जान जोखिम में डालकर किराये पर लायसेंस लेकर पटाखा की दुकान संचालित कर रहे हैं। नगर परिषद अंतर्गत पटाखा बाजार दीपावली के आसपास लगता है। इस बाजार में भी किराये के लायसेंस पर दुकान हर वर्ष लगाई जाती है। सिराली के साथ-साथ खिड़किया, टिमरनी, हरदा में भी ऐसा लंबे समय से हो रहा है। शिकायत विरोध पर नजरंदाज करते हुए किराये के लायसेंस पर पटाखा बाजार में दुकान लगाने वाले व्यापारियों को संरक्षण प्रदान किया जाता है। जिसके कारण उन पर सख्त कार्यवाही नहीं हो पा रही है। फर्जी तरीके दुकान संचालन यह सिलसिला यही वजह से नहीं थम रहा है।

गोडाउन की व्यवस्था नहीं –

सिराली में कुल 18 लायसेंस धारी है। गोडाउन का भौतिक सत्यापन किया जाये तो चौंकाने वाली स्थिति सामने आ जायेगी। गोडाउन नहीं है। आवासीय बस्ती में घर में ही गोडाउन बनाकर पटाखे का स्टॉक रखा गया है। पटाखा अत्यंत जलनशील पदार्थ है। आग भड़कने पर खतरनाक स्थिति बनने की संभावना से कतई इंकार नहीं किया जा सकता है। बावजूद इसके नियमानुसार कार्यवाही नहीं की जा रही है।

किराये के लायसेंस पर दुकान संचालित –

नगर परिषद सिराली अंतर्गत किराये के लायसेंस पर पटाखा की दुकान संचालित है। जिसे देखने सुनने और जांच पड़ताल करने वाला कोई नहीं है। जब कोई घटना होगी तब फौरन तमाम जांच पड़ताल की जायेगी और कार्यवाही करते हुए सख्त कदम उठाये जायेंगे। थोड़े दिन बाद फिर से स्थिति पूर्ववत हो जायेगी। खिरकिया, टिमरनी के साथ-साथ नगर पालिका हरदा अंतर्गत भी किराये के लायसेंस पर पटाखा की दुकानों को संचालन करवाया जा रहा है और पटाखा का स्टॉक व्यापारियों द्वारा घर में बनाया गया है। जो नियम विरुद्ध है। जिसकी जांच पड़ताल कर कार्यवाही करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है।

शिकायत विरोध की अनदेखी –

तहसीलदार सहित अन्य जवाबदेह अधिकारी शिकायत और विरोध की अनदेखी कर रहे हैं। पटाखा व्यापारियों के लायसेंस और गोदाम की छानबीन नहीं की जा रही है। जांच कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीयबद्ध कर व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है। यही वजह है कि तमाम कायदे कानूनों को अंगूठा दिखाते हुए नियम विरुद्ध दुकान का संचालन करवा रहे हैं।

फुटकर पटाखा नवीनीकरण हेतु सूची –

फुटकर पटाखा नवीनीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों की सूची इस प्रकार है। यूसूफ खां पिता शमशेर खां निवासी सिराली, कैलाश पिता ओंकारप्रसाद बांके निवासी जिनवान्या, सफीक उद्दीन पिता मोहम्मद सिराली, इदरीश पिता इस्माइल, अशोक कुमार लखोरे पिता सोमा लखोरे सिराली, राजेंद्र प्रसाद पिता रामदास अग्रवाल निवासी सिराली, अखिलेश पिता रामगोपाल रावत निवासी सिराली द्वारा नवीकरण हेतु आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिरकिया को भेजा गया है।

सिराली तहसीलदार, विजय साहू का कहना है कि सिराली में 18 लाइसेंस धारी पटाखा बेचने वाले व्यापारी हैं, जिन्हें दुकान में पटाखा बेचने के लिए लाइसेंस दिया गया है स्टाक का कोई प्रावधान नहीं है। दुकान में पटाखा रखेंगे बिकने से जो शेष रह जाएंगे वह वापस कर देंगे आग से सुरक्षा के संबंध में अग्निशामक यंत्र रखने के निर्देश दिए गए हैं । नगर परिषद को पानी का टैंकर खड़ा करने का निर्देश दिया गया है। सतत निगरानी की जा रही है, ताकि नियमानुसार पटाखा की दुकानों का संचालन हो सके ।

————————-

(Udaipur Kiran) / Pramod Somani

Most Popular

To Top