Jharkhand

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ से फसलों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने जारी की सलाह

फाइल फोटो

रांची, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रांची जिला प्रशासन ने मंगलवार को किसानों से अपील की है कि वे चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर को देखते हुए सतर्क रहें और फसलों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएं।

मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान 28 से 31 अक्टूबर तक झारखंड में भारी बारिश और तेज हवाएं (60 से 110 किमी प्रति घंटा) ला सकता है। इससे धान, सब्जी और अन्य खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।

किसानों के लिए प्रशासन की मुख्य सलाह

-जो फसलें (धान, मक्का आदि) कटाई के लिए तैयार हैं, उन्हें काटकर सुरक्षित जगह पर रखें। गिरी हुई फसल को प्लास्टिक शीट या तिरपाल से ढक दें ताकि बारिश से खराब न हो।

-सब्जी वाली फसलों को सहारा दें ताकि तेज हवा में न गिरे। नदी या नाले के पास की फसलों पर खास ध्यान रखें. पॉलीहाउस और नेट हाउस को मजबूत करें।

-पशुओं को सुरक्षित जगह पर रखें और चारे का इंतजाम करें। ट्रैक्टर, पंप और मशीनों को ऊंचे स्थान पर रखें।

-फिलहाल सब्जियों की बुआई रोक दें। अगर आलू की बुआई हो चुकी है, तो खेतों में पानी जमा न हो इसके लिए रास्ता बनाएं।

राहत और सहायता

-जिले के वे किसान जो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े हैं, वे फसल नुकसान की सूचना फोटो या वीडियो प्रमाण के साथ विभाग को दें। शिकायत या बीमा दावा करने के लिए टॉल फ्री नंबर 14447 पर संपर्क करें।

अधिक जानकारी के लिए किसान जिला कृषि कार्यालय या जिला कृषि पदाधिकारी, रांची (मोबाइल नंबर – 9431427940) से संपर्क कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top