Uttrakhand

कांवड़ मेला : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी किए फोन नंबर

कावड़ मेला

हरिद्वार, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार प्रशासन द्वारा कावड़ मेला के दृष्टिगत क्यूआर कोड जारी करने के बाद श्रद्धालुओं की सुविधा व कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कांवड़ नियंत्रण कक्ष में किसी भी समस्या के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क करने का अनुरोध किया है।

कावड़ कंट्रोल रूम हरिद्वार –

लैंडलाइन नंबर -223999, टोल फ्री नंबर -1077, मोबाइल नंबर- 7055258800 (केवल व्हाट्सएप)एवं मोबाइल बेस नंबर – 9068688840

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने शिव भक्त कांवड़ियो से अपील की है कि कांवड़ यात्रा से संबंधित ,आपदा स्थिति अथवा किसी भी समस्या, शिकायत, सूचना हेतु तत्काल उक्त नंबरों पर सम्पर्क करें।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top