West Bengal

दक्षिण बंगाल में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, दीघा में हाई टाइड को लेकर प्रशासन ने जारी की विशेष चेतावनी

कोलकाता, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

लगातार मूसलधार बारिश से कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिले जलमग्न हो गए हैं। सड़कें पानी में डूब गई हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच, हाई टाइड और तेज बारिश के कारण दिघा में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। समुद्र उफान पर है और प्रशासन की ओर से लगातार माइकिंग कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

पूर्व मेदिनीपुर जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया है कि संभावित प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। समुद्र तटवर्ती क्षेत्रों में लोगों को जरूरी सामान और कागज़ात सुरक्षित रखने का परामर्श दिया गया है।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा निम्नचाप लगातार स्थलीय भाग की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते राज्य के तटीय और अन्य कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। दीघा में इसको लेकर माइक से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मछुआरों को गहरे समुद्र से लौटने का निर्देश दिया गया है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी (डीडीएमओ) मृत्युंजय हलदार ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना आवश्यक है। उन्होंने जरूरत पड़ने पर जिले के कंट्रोल रूम में संपर्क करने को कहा है जिसका हेल्पलाइन नंबर 03228-262728 है।

प्रशासन की ओर से मंगलवार को रामनगर-1 ब्लॉक के दिघा और आसपास के समुद्र तटीय इलाकों में प्रचार कर लोगों को सतर्क किया गया। मछुआरों को समंदर से लौटने और तटीय इलाके के निवासियों को मोबाइल व इमरजेंसी लाइट चार्ज रखने की हिदायत दी गई है।

इसके बावजूद मंगलवार को कई पर्यटक दीघा समुद्र में स्नान करते दिखे। रामनगर-1 ब्लॉक के पदिमा-2 ग्राम पंचायत के प्रधान एवं दीघा-शंकरपुर होटलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुषांत कुमार पात्र ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कड़ी चेतावनी जारी की गई है। भरे ज्वार के समय पर्यटकों को समुद्र में उतरने से सख्त मना किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top