Jammu & Kashmir

प्रशासन स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और आकस्मिक योजनाएँ बनाई गई हैं – अंशुल गर्ग

श्रीनगर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जैसे ही झेलम का जल स्तर राम मुंशी बाग में बाढ़ की घोषणा के निशान को पार कर गया संभागीय आयुक्त कश्मीर अंशुल गर्ग ने बुधवार को कहा कि प्रशासन स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और आकस्मिक योजनाएँ बनाई गई हैं।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए श्रीनगर के राम मुंशी बाग में झेलम का जल स्तर चेतावनी स्तर को पार कर गया है। फील्ड टीमें स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही हैं और आकस्मिक योजनाएं बनाई गई हैं।

गर्ग ने लोगों को सावधानी बरतने और जल निकायों के पास न जाने की सलाह दी। इस बीच प्रशासन ने आपातकालीन संपर्क नंबर 112/6005953255 जारी किया है।

संभागीय प्रशासन ने आगे कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए आम जनता को किसी भी सहायता के लिए यूटी लेवल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर 01942502254 और 01942950767/10170 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top