Uttrakhand

शारदा नदी उफान पर, टनकपुर और बनबसा में प्रशासन अलर्ट म

खतरे के निशान से ऊपर बहती शारदा नदी
खतरे के निशान से ऊपर बाटी शारदा नदी

चंपावत, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनपद के मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ा दिया है। शारदा नदी उफान पर है, जिससे टनकपुर और बनबसा में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार तहसील और नगर पालिका प्रशासन की टीमें नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क कर रही हैं। शारदा घाट पर एहतियातन लोगों को जोखिम वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी जा रही है।

संभावित आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ वक् एनडीकआरएफ टीमें आधुनिक रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर तैनात हैं। उपजिलाधिकारी पूर्णागिरि (टनकपुर) आकाश जोशी के नेतृत्व में वाहनों से लगातार घोषणाएं की जा रही हैं, ताकि लोग जागरूक रहें और सावधानी बरतें। जिलाधिकारी ने अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, नदी किनारों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें, जिससे जनहानि से बचा जा सके।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top